Breaking News

अब फेसबुक पर मिलेगा डिसलाईक का भी आॅप्शन

मीडिया            Sep 16, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अब फ़ेसबुक अपने यूजर के लिये नापसंदगी यानि कि डिसलाईक का आॅप्शन भी ला रहा है। के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा है कि जल्द ही फ़ेसबुक पर डिसलाइक बटन भी होगा। फ़ेसबुक के कैलिफ़ोर्निया स्थित मुख्यालय में सवाल-जवाब सत्र में 31 वर्षीय ज़ुकरबर्ग ने कहा कि यह बटन लोगों के लिए सहानुभूति व्यक्त करने का तरीक़ा होगा। उन्होंने कहा कि फ़ेसबुक इसे जल्द ही टेस्ट करेगा। फ़ेसबुक ने 2009 में लाइक बटन का विकल्प दिया था और तभी से डिसलाइक (नापसंद) के विकल्प की मांग की जाती रही है। ज़ुकरबर्ग ने कहा कि लोग सालों से डिसलाइक बटन की मांग कर रहे थे। हालांकि उन्होंने यह ज़रूर कहा कि वो नहीं चाहते कि यूज़र इसके ज़रिए पोस्ट्स को डाउनवोट (क्रम में नीचे) करें। उन्होंने कहा कि यह ऐसे वक़्त के लिए होगा जब दुख से जुड़ी पोस्ट्स पर लाइक पोस्ट करना अंसेवदनशील हो जाता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments