Breaking News

अब फेसबुक फ्रेंड तय करेगा आपको लोन मिलेगा या नहीं

मीडिया            Aug 07, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क आपको लोन मिलेगा या नहीं, इसका फैसला अब आपके फेसबुक फ्रेंड पर निर्भर कर सकता है। लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस संबंध में नया पेटेंट अधिकार पा लिया है। नए फीचर के तहत लोन देने वालों को यह अधिकार होगा कि वह लोन मांगने वाले के सामाजिक व्यवहार का निरीक्षण करे, ताकि उसे यह फैसला करने में आसानी हो कि वह किसी व्यक्ति को लोन दे या नहीं। पेटेंट में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता है, तो कर्ज देने वाला उसके फेसबुक फ्रेंड्स की ओर से मिली क्रेडिट रेटिंग की जांच कर सकता है। अगर आपके दोस्त ने औसत क्रेडिट रेटिंग भी दी है तो आपका लोन पास हो जाएगा, वरना मुश्किल होगी। अब सवाल उठता है कि क्या आपको अपने वैसे लोगों को अनफ्रेंड करने की जरूरत है जो कर्ज में डूब हुए हैं या वे समय पर ईएमआई चुकाने में असफल रहे हैं? इससे भी गंभीर सवाल यह है कि किसी को भला अपने फेसबुक फ्रेंड्स की क्रेडिट हिस्ट्री पता कैसे होगी? विशेषज्ञों का कहना है कि किसी को भी इन सवालों का जवाब तलाशने में वक्त जाया नहीं करना चाहिए, क्योंकि खुद फेसबुक ने ही अभी तक यह क्लियर नहीं किया है कि वह अपने इस पेटेंट राइट का इस्तेमाल कैसे करेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments