Breaking News

अब बार—बार सवाल किया तो डांट पिलायेगा गूगल

मीडिया            Jul 26, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क गूगल हमेशा ही अपने यूजर्स को को कुछ न कुछ नया देने के लिए प्रयासरत रहता है। इसके लिए वह एक से बढकर शानदार फीचर्स भी देता है। ऐसे में अब गूगल अब अपने गूगल मैप का लेटेस्‍ट वर्जन यूजर्स को देने की तैयारी में हैं। जिसमें यह गूगल मैप एक ही सवाल बार बार पूछने पर आपको बच्‍चों की तरह डांटेगा। ठीक बिल्कुल वैसे ही जैसे किसी ट्रैवेल पर बच्‍चे अक्‍सर ही पीछे की सीट पर बैठकर अपने से बडों से पूछते हैं ‘are we there yet?’ यानी कि अभी भी हम वहां हैं। ऐसे में लोग पहले तो उन्‍हें प्‍यार से बताते हैं, लेकिन जब वे बार बार पूछते है तो फिर इरीटेट होकर उन्‍हें डांटते हैं। इतना ही नहीं उनसे यह भी कहते हैं कि अब पूछोगे तो आइस्‍क्रीम के लिए नहीं रुकेंगे। ऐसे में अब इसी तर्ज पर गूगल अपने गूगल मैप को बिल्‍कुल एक मां की डांट के रूप में पेश कर रहा है। गूगल का यह लेटेस्‍ट वर्जन काफी फनी होगा। यह Easter Eggs टेक्‍नोलॉजी की पेशकश है। जिसमें जब पहले आप गूगल मैप से लोकेशन पूछेंगे तो यह आपको पूरे एड्रेस के साथ बताएगा। इसके बाद अगर आप चार बार इससे लगातार यही पूछते हैं कि are we there yet?’ तो यह आपको डांटेगा और कहेगा। सबसे खास बात तो यह है कि पहले लगातार चार बार से ज्‍यादा पूछने पर यह प्‍यार से ‘no’कहेगा। इसके बाद भी आप फिर से हिम्‍मत दिखाकर इससे पूछेंगे तो यह कहेगा कि अगर आपने दोबारा पूछा तो आगे हम आइस्‍क्रीम के लिए नहीं रुकेंगे। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गूगल ने अपनी नेविगेशन सेवा गूगल मैप्‍स के लिए 'योर टाइमलाइन' फीचर शुरू किया है। इस सेवा के जरिए यूजर्स की सारी लोकेशन का रिकॉर्ड रखा जाएगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments