Breaking News

अब ब्रेकिंग न्यूज मिलेंगी फेसबुक पर

मीडिया            Oct 16, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही अब एक ऐसा मोबाइल एप लेकर आ रहा है जिससे वह यूजर्स को देश-दुनिया में हो रही खबरों से अपडेट रखेगा, यानी अब हर पल की ब्रेकिंग न्यूज आप तक पहुंचाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस ऐप का नाम ‘नोटिफाई’ होगा और सब कुछ ठीक रहा, तो अक्टूबर तक इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, फेसबुक का यह मोबाइल एप नोटिफिकेशंस के जरिए ब्रेकिंग न्यूज देगा। यूजर्स इसमें अपनी मर्जी की खबरों की ब्रेकिंग न्यूज जानने के लिए स्फेशिफिक नोटिफिकेशंस बना सकेंगें। नोटिफिकेशंस पर क्लिक कर यूजर्स उस खबर वाली वेबसाइट पर जाकर उसें पढ़ सकेंगे। ये नोटिफिकेशन एक मेगा-ट्वीट के समान होंगे, जो यूजर्स को मीडिया चैनल व अखबार की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करेंगे। ऐप यूजर्स को विभिन्न संस्थानों को सब्सक्राइब करने का मौका देगी। एक बार सब्सक्राइब करने के बाद दिन में उन्हें संस्थान की तरफ से डाली गई नई स्टोरी अथवा अन्य गतिविधि की जानकारी मोबाइल फोन पर मिलती रहेगी। फेसबुक इस ऐप के जरिये अपने यूजरों की संख्या बढ़ाना चाहता है। इसके अलावा इसके जरिये यह सिर्फ सोशल साइट न रहकर अपने व्यापार को दूसरे क्षेत्रों में फैलाने की कोशिश भी कर रहा है।


इस खबर को शेयर करें


Comments