Breaking News

अमर उजाला के आगरा दफ्तर पर नारायण सांई के समर्थकों ने किया हमला

मीडिया            Sep 30, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तरप्रदेश के प्रमुख हिंदी दैनिक अखबार ‘अमर उजाला’ के आगरा कार्यालय पर कल यानि मंगलवार को आसाराम के बेटे नारायण साईं के करीब दो दर्जन समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की और मुख्य उप संपादक चंद्र मोहन शर्मा समेत दफ्तर में मौजूद अन्य पत्रकारों से भी मारपीट की। बीच-बचाव में आए पत्रकारों आशीष शर्मा, धर्मेंद्र यादव और राजीव शर्मा को भी हमले में चोटें आईं। बताया जा रहा है कि नारायण सांई के समर्थक अखबार में छपी एक खबर से नाराज थे। कार्यालय के एडमिन हेड हिमांशु बघेल ने मामले की शिकायत सिकंदरा थाना पुलिस में दर्ज कराई है। ज्ञातव्य है कि 20 सितंबर को छपी एक खबर से नाराज नारायण साईं के करीब दो दर्जन समर्थक अपनी प्रतिक्रिया जताने कार्यालय पहुंचे थे। 20 सितंबर को अखबार में छपी खबर, नारायण साईं के खिलाफ उनकी पत्नी जानकी ‘हरपलानी’ द्वारा इंदौर के खजराना थाने में दी गई शिकायत पर आधारित थी। बड़ी संख्या में लोगों को आते देख जब गार्ड ने रोका तो उनसे हाथापाई करते हुए सभी स्वागत कक्ष तक जा पहुंचे। मुख्य उप संपादक चंद्र मोहन शर्मा ने उनकी बात सुनकर उन्हें समझाने की कोशिश भी की, कि इस खबर में आपत्तिजनक कोई तथ्य नहीं है। इसमें वही लिखा गया गया था जो जानकी ने पुलिस से कहा था, इतना सुनते ही उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान बीच-बचाव को आए पत्रकार आशीष शर्मा, धर्मेंद्र यादव और राजीव शर्मा को भी हमले में चोटें आईं। शोर सुनकर अन्य कर्मचारियों को आता देख हमलावर धमकियां देते हुए भाग निकले पर दो हमलावरों को पत्रकारों ने पकड़ लिया। हमले की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने के इंस्पेक्टर हरीमोहन सिंह फोर्स के साथ आए और पकड़े गए हमलावरों को डिफेंस स्टेट, सदर निवासी देवेश पुत्र विशंभरदयाल और नेहरू एन्क्लेव सदर निवासी हरिओम पुत्र कुंवरसेन को हिरासत में लिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments