अमर उजाला के दस संपादकों को बेहतरीन काम का तोहफा दुबई यात्रा

मीडिया            Jul 29, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अमर उजाला ने अपने दस संपादकों के काम से खुश होकर उन्हें दुबई यात्रा का तोहफा दिया है। ये दसों संपादक अब दुबई की यात्रा पर हैं। इन संपादकों में इंदु शेखर पंचोली (लखनऊ), प्रभात सिंह (गोरखपुर), अजित वडरनेकर (वाराणसी), विजय त्रिपाठी (कानपुर), राजीव सिंह (मेरठ), भूपेंद्र (दिल्ली), संजय अभिज्ञान (चंडीगढ़), वीरेंद्र आर्य (रोहतक) और नीरजकांत राही (मुरादाबाद)शामिल हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि अमर उजाला ने संपादकों को विदेश टूर पर भेजने का काम पहली बार किया है। बताया जा रहा है कि इन संपादकों ने कंटेंट और सरकुलेशन के मोर्चे पर अच्छा काम किया है। इन्हें जो टारगेट दिया गया था, उसे पूरा किया। एबीसी के ताजे आंकड़े लक्ष्य के अनुकूल रहे। इस कारण प्रबंधन ने पुरस्कार के बतौर इन्हें भ्रमण पर भेजा है। वहीं, विघ्न संतोषियों ने खबर उड़ाई है कि उन लोगों को विदेश टूर पर भेजा गया है जिन्होंने पुराने लोगों को निकालने और मजीठिया वेज बोर्ड के आग को ठंढा करने का काम भरपूर मात्रा में किया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments