Breaking News

अवार्ड वापसी के खिलाफ निकाले गये मार्च में मीडिया से हुई बदसलूकी

मीडिया            Nov 07, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो असहनशीलता के नाम पर सम्मान वापसी से नाराज़ अभिनेता अनुपम खेर की अगुवाई में आज दिल्ली के जनपथ से राष्ट्रपति भवन तक निकाले गए मार्च में शामिल कुछ लोगों ने मीडिया के लोगों से बदसलूकी की। इस दौरान मार्च का कवरेज आये एनडीटीवी के संवाददाताओं से बदसलूकी की गई मार्च के दौरान एनडीटीवी के संवाददाताओं से लोगों ने असभ्‍य व्‍यवहार करते हुए उन्‍हें घेर लिया। इसके चलते पुलिस को मौके पर आना पड़ा। सहनशीलता के इस मार्च में कुछ लोगों द्वारा दिखाई गई असहनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भीड़ ने एनडीटीवी के संवाददाता हृदयेश जोशी से सवाल करने पर असभ्‍य तरीके से बात की। वहीं संवाददाता भैरवी सिंह को तो कुछ लोगों ने बकायदा घेर लिया और उनके साथ काफी बदसलूकी की। मामला बढ़ता देख दिल्‍ली पुलिस को बीच में आना पड़ा और संवाददाताओं को भीड़ से अलग ले जाया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments