Breaking News

आंध्रप्रदेश के 18 पत्रकार बरी

मीडिया            Sep 03, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क आंध्रप्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने विभिन्न स्थानीय अखबारों और टीवी चैनलों के 18 पत्रकारों को बरी कर दिया है। इन पर आंध्रप्रदेश प्रेस एकेडमी के तत्कालीन अध्यक्ष देवुलापल्ली अमर और अन्य पर 2009 में हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश लावण्य ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन आरोपियों के खिलाफ मामले को साबित करने में नाकाम रहा है। अभियोजन के मुताबिक 18 पत्रकारों ने अमर की पिटाई की थी। भड़ास4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments