Breaking News

आंध्रा सरकार का मंत्रियों को आदेश,इंग्लिश चैनलों से न करें बात

मीडिया            Jul 21, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क आंध्र प्रदेश सरकार गोदावरी कुम्भ मेले में हुए हादसे को लेकर पहले से ही बैकफ़ुट पर थी, उस पर इंग्लिश न्यूज़ चैनलों ने हादसे के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सर पर ठीकरा फोड़ दिया, जिससे नाराज होकर नायडू ने अपने मंत्रियों पर इंग्लिश चैनलों से बात करने पर रोक लगा दी है। हालांकि नायडू जितने इंग्लिश चैनलों से नाराज हैं उससे ज्यादा वो अपने मंत्रियों से नाराज हैं जो इन चैनलों पर बैठकर उनका बचाव ढंग से नहीं कर पाए। इन चैनलों का कहना था कि अगर सीएम नायडू वहां नहीं जाते तो ये भगदड़ नहीं मचती और ना इतना बड़ा हादसा होता। माना जा रहा है कि नायडू ने इस घटना से सबक लिया है और तय किया है कि पहले पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को चैनलों पर बैठने की ट्रेनिंग दी जाएगी, तब उन्हें मैदान में उतारा जाएगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments