Breaking News

आज तक, एबीपी न्यूज और एनडीटीवी को सरकार का नोटिस

मीडिया            Aug 09, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने याकूब मेमन की फांसी कवरेज पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तीन न्यूज चैनलों को कार्रवाई के नोटिस जारी कर दिए हैं। सरकार को फांसी से संबंधित समाचारों को प्रस्तुत करने के तरीके पर गंभीर आपत्ति है। सरकार ने आज तक, एबीपी न्यूज, एनडीटीवी को मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब पर उसकी फांसी के दिन कुछ विशेष कंटेंट दिखाकर न्यायपालिका और राष्ट्रपति का अनादर करने का आरोप लगाया है और उनके अलग-अलग शो कॉज नोटिस भेजे हैं। मंत्रालय को सबसे ज्यादा आपत्ति आज तक और एबीपी न्यूज पर छोटा शकील से फोन पर बातचीत दिखाने को लेकर है। उस इंटरव्यू में छोटा शकील ने याकूब मेमन को बेगुनाह बताया है। अब चैनलों को 15 दिनों में अपना जवाब भेजना है। इस जवाब की समीक्षा गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की एक इंटर मिनिस्टीरियल कमेटी करेगी और आगे की कार्रवाई पर चैनलों के संबंध में फैसला लेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments