Breaking News

आज तक पर 'स्मृति की परीक्षा",सिंघल से न उगलते बना न निगलते

मीडिया            Jun 03, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की परीक्षा लेना आजतक चैनल को ही भारी पड गया। नौबत यह आ गई कि लोग स्टेज तक पहुंच गये और शो के होस्ट के खिलाफ नारे लगाने लगे। वैसे स्मृति ईरानी आजकल गुस्से में ज्यादा हैं। इससे पहले राहुल गांधी को खुल्लमखुल्ला चैंलेंज देने के बाद उनको कोलकाता से जब अभिसार शर्मा ने लाइव पर लिया था, तो उन्होंने अभिसार को भी चैलेंज दे डाला कि मैं अगर डॉक्यूमेंट दिखा दूं तो क्या आप पत्रकारिता छोड़ दोगे? लेकिन अभिसार ने बात हवा में उड़ा दी। अंजना कश्यप ने जब पांचजन्य के संपादक बलदेव शर्मा को एनबीटी का चेयरमैन बनाने की बात भगवाकरण से जोड़ी तो स्मृति ने उनकी भी बोलती बंद कर दी ये कहकर कि वे अमर उजाला में भी संपादक रहे हैं, क्या अमर उजाला भगवा अखबार है? बहरहाल आजतक ने सरकार का एक साल पूरा होने पर स्मृति ईरानी के साथ एक स्पेशल शो, ‘स्मृति की परीक्षा’ का आयोजन किया। जिसमें ऑडियंस को भी बुलाया गया था और शो को होस्ट कर रहे थे आजतक की अंजना कश्यप और अशोक सिंघल। अशोक बीजेपी कवर करते आ रहे हैं, सो अंजना के साथ उनको भी बैठाया गया था, लेकिन उनके एक सवाल को लेकर भड़क गईं स्मृति ईरानी और ऑडियंस पर लगवा दिए अशोक सिंघल के लिए शेम शेम के नारे। मजे की बात ये है कि आजतक ने ना केवल इसे लाइव दिखाया, बल्कि कई बार शो को रिपीट भी किया। जो भी था, लेकिन बाद में लपेटे में आ गए अशोक सिंघल, जब उन्होंने ये पूछ लिया कि आखिर मोदी ने आपमें ऐसी क्या खूबी देखी कि आपको एचआरडी मिनिस्टर बना दिया? स्मृति ने इस सवाल को महिला अस्मिता से जोड़ दिया और आपत्ति जताई, पूरी ऑडियंस से राय मांगी, ऑडियंस ने उस पर शेम—शेम के नारे लगाए। अशोक सिंघल को ना उगलते बना ना निगलते, बात उलटी पड़ गई थी। किसी ने उनकी सफाई नहीं सुनी, कुछ लोग तो विरोध करने स्टेज पर पहुंच गए। मामला इतना बढ़ गया कि आजतक को ब्रेक लेना पड़ गया। हालांकि बाद में ऑडियंस के हंगामे को काटकर उस शो को फिर से रिपीट भी किया।


इस खबर को शेयर करें


Comments