Breaking News

आप पर है 'फेसबुक' की नजर !

मीडिया            Apr 02, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो यदि आप इंटरनेट पर ब्राउजिंग कर रहे हैं, तो आप दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की निगरानी में हैं। फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका फेसबुक पर अकाउंट है या नहीं है और आपने उसपर लॉग इन किया हुआ है या नहीं। सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हाल ही में ब्रिटेन की एक आईटी संस्था द्वारा किए गए अध्ययन और जांच में यह बात सामने आई है कि फेसबुक हर यूजर को ब्राउजिंग के दौरान ट्रैक करता रहता है। जैसे ही आप इंटरनेट खोलते हैं, फेसबुक आपके सिस्टम में बनने वाली कुकीज के जरिए इस बात की निगरानी करने लगता है कि आप किस वेबसाइट पर जा रहे हैं? कहां क्लिक कर रहे हैं? और क्या तलाश रहे हैं? सोच रहे होंगे कि यह सोशल नेटवर्किंग साइट आपकी निगरानी भला क्यों कर रही है? दरअसल, फेसबुक हर यूजर के सिस्टम में सेव हुई कुकीज फाइलों के जरिए उसकी रुचियों, जरूरतों का पता लगाता है, ये सब होता है यूजर की सर्च हिस्ट्री का पता लगाकर। एक बार फेसबुक को ये पता लग जाता है कि आपकी रुचि किस प्रोडक्ट में है या आपने किस प्रोडक्ट के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया था तो उसके बाद फेसबुक उन्हीं प्रोडक्ट के विज्ञापन आपके सामने पेश करता रहता है। कुल मिलाकर फेसबुक विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन कंपनियों को अपने यूजर की डिमांड बेचता है। फेसबुक हर यूजर की निगरानी उसके सिस्टम में जमा कुकीज से करता है। ध्यान रखें,कुकीज फाइलें वह होती हैं जो किसी भी यूजर द्वारा पिछली बार की सर्च हिस्ट्री को बताती हैं। जैसे ही आप कंप्यूटर पर लॉग इन करते हैं तो फेसबुक का सोशल प्लग इन आपको डिटेक्ट करता है और आपकी कुकीज फाइलें फेसबुक को भेजता है। इस तरह आप उसकी निगरानी में आ जाते हैं। भले ही फिर फेसबुक पर आपका अकाउंट न हो, और आपने फेसबुक पेज न खोला हो। दुनिया में आज फेसबुक यूजरों की संख्या करोड़ों में पहुंच रही है। फेसबुक अपने हर यूजर की हर लाइक के साथ तकरीबन 1 करोड़ 30 लाख वेबसाइटों से जुड़ा है, जिसमें हेल्थ और कई सरकारी वेबसाइट भी शामिल हैं। मतलब आप कहीं भी जाएं फेसबुक का जाल हर जगह फैला है।


इस खबर को शेयर करें


Comments