Breaking News

आयेगा नया फीचर फेसबुक से जुड़ सकेगा व्हाट्सएप

मीडिया            Jan 26, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क व्हाट्सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर लांच कर सकता है जिससे यूजर्स फेसबुक और व्हाट्सएप को इंटीग्रेट कर पायेंगे। माना जा रहा है कि इस इंटीग्रेशन से फेसबुक को इस्तेमाल करने का अनुभव और बेहतर हो जाएगा। एंड्राएड डवलपर जेवियर सैंटोस को मुताबिक एंड्राएड के लिए बनाए गए व्हाट्सएप के वर्जन 2.12.413 में यह सुविधा होगा कि इस्तेमालकर्ता अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट को आपस में इंटीग्रेट कर पाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले वक्त में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब यह कयास सही साबित होते दिखाई दे रहे हैं। इंटरनेट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप मंगलवार को कुछ समय के लिए विश्वभर में बंद हो गया। ‘आरटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि उनके व्हाट्सएप से भेजे गए संदेश आगे नहीं जा रहे हैं। व्हाट्सएप विश्व का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है। हाल ही में खबर आई थी कि व्हाट्सएप अब फ्री हो गया है। वो जो सालाना फीस ले रहा था, अब नहीं लेगा। गौरतलब है कि इस एप का इस्तेमाल फ्री था लेकिन एक सबस्क्रिप्शन फीस लगती थी जो साल में एक बार ली जाती थी। अपने ब्लॉग में व्हाट्सएप ने कहा कि पूरी दुनिया में 100 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और इस पर भरोसा करते हैं इसलिए अब इस पर कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लगाई जाएगी। कंपनी ने कहा कि लोग इस घोषणा का यह मतलब न समझें कि अब एप में विज्ञापनों को जगह दी जाएगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments