Breaking News

आलोचना से घिरे क्रिसगेल:महिला रिपोर्टर से पूछा था डेट पर चलेंगी?

मीडिया            Jan 04, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने लाइव मैच के दौरान एक महिला खेल पत्रकार से पूछा कि वो क्या उनके साथ डेट पर चलेंगी? उनकी इस टिप्पणी के बाद उनकी ख़ासी आलोचना हो रही है। आॅस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (बीबीएल) के मैच के दौरान मेलबर्न रेनिगेड्स की तरफ से खेलते हुए गेल ने 15 गेंदों पर 41 रन बनाए। उनकी आतिशी पारी की मदद से उनकी टीम होबार्ट हरिकेन्स को पांच विकेट से हराने में कामयाब रही। हालांकि उनके आउट होने के बाद लाइव मैच के दौरान टेन स्पोर्ट्स की पत्रकार मेलिनी मैकलॉकलिन उनसे सवाल पूछने पहुंचीं। मेलिनी के सवाल पूछने पर गेल ने कहा, आपकी आंखें पहली बार देखना अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा, उम्मीद करता हूं कि मैच के बाद हम एक ड्रिंक पर चलेंगे। शर्माओ मत। जिसके जवाब में मेलिनी ने कहा, "नहीं मैं नहीं शर्मा रही हूं। 36 वर्षीय मेलिनी 2013 में बीबीएल की रिपोर्टिंग के लिए नेटवर्क टेन से जुड़ी थीं। बीबीएल ने एक बयान जारी करते हुए गेल के इस बयान को 'अनुचित और अनुपयुक्त' बताया। बीबीएल प्रमुख एंथनी एवार्ड ने कहा, हम रेनिगेड्स टीम से इस बारे में बात करेंगे। यह लीग बच्चे, परिवार और महिलाएं सभी देखते हैं। उन्होंने कहा, "बीबीएल या क्रिकेट में कहीं भी ऐसे व्यवहार के लिए जगह नहीं है। आॅस्ट्रेलियाई प्रसारक टेन स्पोर्ट्स ने इस इंटरव्यू के बाद माफी मांगी और बाद में मेलिनी की तारीफ में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "ऐसी मुश्किल परिस्थिति में भी मेलिनी ने पेशेवर रवैया अपनाया, उसके लिए उन्हें बधाई। वहीं इंग्लैंड के पूर्व ख़िलाड़ी एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने भी ट्वीट किया, अच्छा खेलीं आप मेलिनी, मैं क्रिस गेल का बड़ा फैन हूं लेकिन वहां वो थोड़े से अजीब लगे। हालांकि कुछ लोगों ने गेल का समर्थन भी किया। ब्रिटेन के जाने-माने पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने ट्वीट किया, मुझे यह देखकर बहुत ही गुस्सा आ रहा है कि कैसे लोग क्रिस गेल की इस थोड़ी सी मस्ती से नाराज़ हुए जा रहे हैं। वहीं आॅस्ट्रेलिया की जानी-मानी अदाकारा जॉर्जीना पार्कर ने भी गेल का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया, अगली बार जब कोई पुरुष पत्रकार मेरा इंटरव्यू लेगा तो मैं क्रिस गेल जैसा व्यवहार करूंगी। उन्होंने आगे लिखा, मैं शर्त लगा सकती हूं कि मेरे उस बर्ताव पर कोई उंगली नहीं उठाएगा. शांत हो जाओ लोगों।


इस खबर को शेयर करें


Comments