Breaking News

आलोचना से चिढे फुटबालर ने पत्रकार को जडा मुक्का

मीडिया            Jul 31, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मेक्सिको के फुटबॉल टीम के मैनेजर व कोच मिगुएल हरेरा ने गोल्ड कप के दौरान मेक्सिको की टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना से चिढ़ते हुए अपना गुस्सा मीडिया पर निकाल दिया। उन्होंने फिलाडेलफिया एयरपोर्ट पर एक टीवी पत्रकार को मुक्का जड़ दिया। हालांकि उनके इस खराब व्यवहार से मेक्सिको के फुटबॉल फेडरेशन ने उनके पद से उन्हें बर्खास्त कर दिया है। अपनी बर्खास्तगी के बाद हरेरा ने पत्रकार के साथ किए अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने दुर्व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से अपने फैंस, कोचिंग स्टाफ, खिलाड़ियों, मैक्सिको फुटबॉल फेडरेशन और मीडिया से माफी मांगता हूं।’ उल्लेखनीय है कि, गोल्ड कप के दौरान मेक्सिको की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी व कोच हरेरा की जमकर आलोचना हुई। इसी से खीझते हुए हरेरा ने अपना गुस्सा एक टीवी पत्रकार पर निकाल दिया। ये पत्रकार जब फिलाडेलफिया एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ था तभी हरेरा उसके करीब गए और उसकी गर्दन पर मुक्का जड़ दिया। बाद में हरेरा ने इस खबर को झूठ बताने की कोशिश जरूर की लेकिन मेक्सिको फुटबॉल फेडरेशन उनको हटाने से पीछे नहीं हटा। फेडरेशन के अध्यक्ष डेशियो डी मारिया ने कहा, 'अपने साथियों के साथ चर्चा करने के बाद मैंने मिगुएल हरेरा को राष्ट्रीय टीम से हटाने का फैसला लिया है। ये फैसला आसान नहीं था लेकिन यही सही था।'


इस खबर को शेयर करें


Comments