Breaking News

इंडिया टीवी का इंदौर आॅफिस बंद,स्टाफ भोपाल अटैच

मीडिया            May 31, 2015


मल्हार मीडिया कुछ महीने पहले एनडीटीवी ने कास्ट कटिंग की थी तो रायपुर आॅफिस बंद कर दिया था और कर्मचारियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था बढे हुये खर्चों के नाम पर। कास्ट कटिंग की कडी में एक और चैनल का इंडिया टीवी नाम जुड गया है । बीते दिनों न्यूज हैड रजत शर्मा आये तो थे इंदौर प्रेस क्लब के सालाना कार्यक्रम में लेकिन एक पंथ दो काज की तर्ज पर वे इंदौर स्थित इंडिया टीवी का आॅफिस भी बंद कर गये। इंडिया टीवी प्रबंधन ने यह फैसला पहले ही कर लिया था। खबरों पर यकीन किया जाये तो इंदौर आॅफिस में ताले लगने के बाद वहां के स्टाफ को भोपाल में अटैच कर दिया गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments