Breaking News

उत्तरप्रदेश में टीवी पत्रकार पर हमला,कैमरा,माईक,आईडी छीना

मीडिया            Jun 19, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तर प्रदेश के जंगलराज में पत्रकारों पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर एक पत्रकार को उसकी खबरों के कारण निशाना बनाया गया है। एक बार फिर पत्रकार पर दबंगों ने सरेराह हमला किया और मारपीट करने के बाद उसका कैमरा, माइक आईडी व मोबाइल भी छीन कर ले गए। फिलहाल, पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एनएनओआई टीवी न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार अनिल कुमार सिंह अलीनगर थानाक्षेत्र के नईबस्ती आलुमिल स्थित आवास से अपना बैग लेकर निकल ही रहे थे कि बीस मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे चार युवकों ने चौराहे पर उनकी बाइक रोक ली और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। चौराहे पर मारपीट होते देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। तब तक चारो हमलावर उनका बैग छीनकर भाग गए। इसी बीच उधर से गुजर रहे अलीनगर थाना के एसएसआई भीड़ देख कर रुक गए। जानकारी मिलने पर आरोपी के घर गए लेकिन वह फरार हो चुका था। तत्पश्चात एसएसआई ने पत्रकार अनिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हमले की खबर सुनकर दर्जनों पत्रकार थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की,साथ ही यह चेतावनी भी दी कि अगर अगले दिन सुबह तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो आंदोलन किया जायेगा। इनपुट भडास4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments