Breaking News

उत्तरप्रदेश में फिर एक पत्रकार की हत्या

मीडिया            Oct 04, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तर प्रदेश में फिर एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। उप्र के चंदौली जिले के असवरिया गांव के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने टीवी चैनल के 45 वर्षीय पत्रकार हेमंत सिह यादव की शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत कमालपुर कस्बे से पशु आहार लेकर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने हेमंत को रोक लिया। दोनों ने उनसे कुछ देर बात की। इसी बीच एक बदमाश ने तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही हेमंत गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गोली की आवाज सुनकर लोग उस तरफ आने लगे तो बदमाश भाग निकले। लहूलुहान पत्रकार को निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments