Breaking News

उत्तराखंड सीएम का स्टिंग करने वाले पत्रकार के घर पर चला बुल्डोजर

मीडिया            Aug 05, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो जिस पत्रकार ने उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के पर्सनल सेक्रेटरी का स्टिंग ऑपरेशन करके उसके शराब माफिया से गठजोड़ का खुलासा किया था, सरकार ने उसके घर का एक हिस्सा अवैध बताकर तोड़ दिया है। देहरादून के जर्नलिस्ट अशोक पांडेय ने एक स्टिंग ऑपरेशन करके ऐसे समय में जबकि यूपीए एनडीए पर भारी पड़ रहा था, एनडीए को बच निकलने का रास्ता दे दिया, बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उस विडियो को दिखाया। उसके तुरंत बाद सरकार जुट गई उस स्टिंग को करने वाले को फंसाने के चक्कर में, अशोक पांडेय भी उसी वक्त से अंडरग्राउंड हो गए। अशोक पांडेय के घर का नाम था टैगोर विला, जिसका मामला पहले से ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में चल रहा था, बिना अनुमति के घर का कुछ हिस्सा बनाने का आरोप था।उस इलाके के सैंकडों घरों इसकी जद में थे, पिछले साल पांडेय ने इसके लिए पैनल्टी भरने की एप्लीकेशन भी दे रखी थी। लेकिन अचानक से प्राधिकरण ने फैसला किया और अशोक पांडेय का घर तोड़ दिया गया। जबकि इस तरह की मुश्किल बाकी घरों को लेकर भी थी, लेकिन केवल अशोक पांडेय का घर चुना गया। अशोक पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, सरकार मेरे पीछे पड़ गई है, मेरी जान को भी खतरा है, मुझे निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता लगा है कि ‌स्टिंग आपॅरेशन के चलते उनके और उनके परिवार की हत्या की सुपारी दी गई है। अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके पीछे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का हाथ माना जाए। अब देखने वाली बात ये होगी कि पत्रकारों के हितों से जुड़ी संस्थाएं क्या करती हैं उनकी सिक्योरिटी के लिए।


इस खबर को शेयर करें


Comments