Breaking News
Fri, 16 May 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली में पत्रकार की हत्या

मीडिया            Aug 14, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तर प्रदेश से एक बार फिर पत्रकार की निर्मम हत्या की खबर आ रही है। बरेली में दैनिक अखबार ‘आज’ के पूर्व पत्रकार संजय पाठक की ईट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार देर रात की है। खबरों से मिल रही जानकारी के अनुसार, देर रात करीब दो बजे संजय के पड़ोसी ने एक युवक के साथ मिलकर शराब के नशे में विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद दोनों युवक शव को घसीटकर ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गश्त पर निकली पुलिस ने देख लिया और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी देहात ब्रजेश कुमार ने बताया कि संजय पाठक पड़ोसी रामबहादुर के साथ शराब पी रहा था। नशे की हालत में विवाद के बाद पड़ोसी और एक अन्य युवक ने ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनो युवक शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गश्ती पुलिस ने देख लिया। पुलिस ने एक आरोपी रामबहादुर को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पत्रकार की हत्या से जिले के पत्रकारों में रोष है। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments