Breaking News

उप्र में राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पर हमला,लूटे नकदी और चेन

मीडिया            Jul 03, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क ऐसा लग रहा है कि शिवराज और अखिलेश की सरकारों में पत्रकारों को पीटने वालों में कम्पटीशन हो रहा है, एक एमपी में पिटता है तो अगले दो तीन रोज में यूपी में पिट लेता है। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों स्टेट्स में ना किसी को पुलिस का डर है और ना मीडिया की चिंता। ताजा मामला बुलंदशहर का है , जहां राष्ट्रीय सहारा से जुड़े पत्रकार की गुंडों ने जमकर पिटाई कर दी। इस पत्रकार का नाम है विनीत शर्मा। आरोप है कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों को उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने जमकर विनीत की लाठी-डंडो से पिटाई कर दी और जाते जाते धमकी भी देकर चले गए। साफ लगता है कि यूपी में गुंडों को कानून का खौफ नहीं है। वो भी ऐसे में जबकि डीजीपी ने पत्रकारों की सिक्योरिटी और शिकायत को लेकर हर थाने में डायरेक्शन देकर रखे हैं। बुलंदशहर के पत्रकारों ने इस घटना को लेकर पुलिस से अपना रोष व्यक्ति किया है और पुलिस ने जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी को कहा है। पत्रकारों ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द एक्शन नहीं लिया तो वो मामले को लखनऊ तक ले जाएंगे। पत्रकार की ओर से 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। उल्लेखनीय है कि, नई मंडी चौकी क्षेत्र की आवास-विकास कॉलोनी में रहने वाले विपिन शर्मा दैनिक अखबार राष्ट्रीय सहारा का जिले में प्रतिनिधित्व करते हैं। विपिन ने एक साल पहले अपने घर से थोड़ी ही दूर हीरापुर में एक प्लाट खरीदा था, जिस पर कुछ दिन पहले निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया था। मंगलवार देर शाम भी विपिन अपने प्लाट पर गए हुए थे। तभी वहां हीरापुर का पूर्व प्रधान कुंवरपाल, जो खुद को सपा का नेता बताता है, वह अपने बेटों और गुर्गों के साथ आया और प्लाट को खुद के खरीदे जाने की बात कह कर विपिन से एक लाख रुपए की मांग की। इस पर विपिन ने खुद को प्लाट का खरीदार बताते हुए उन्हें रुपए देने से साफ इनकार कर दिया। इस पर विपिन और उन लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ने पर लोगों ने गाड़ियों से लाठी डंडे निकाल कर विपिन की पिटाई शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए। विपिन को बदमाशों ने इतना पीटा कि उसका सिर फट गया और नाक की हड्डी टूट गई। हमलावरों ने विपिन की जेब में रखे एक लाख 18 हजार रुपए भी लूट लिए और उसके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ले गए। गंभीर हालत में विपिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों पर नरमी बरतते हुए मात्र मारपीट और बलवा का केस दर्ज किया है। इस बात से आक्रोशित विपिन और उसके परिजन बुधवार को एसएसपी अनंतदेव तिवारी से मिले। एसएसपी ने विपिन को न्याय का आश्वासन दिया है। इनपुट समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments