मल्हार मीडिया डेस्क
भारत सरकार ने सोमवार को जैसे ही पद्म अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूचना जारी की, कि तभी कुछ व्यक्तियों ने यह सम्मान लेने से इनकार कर दिया, जिसमें एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोग शामिल हैं।
वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कपूर, तमिल लेखक बी. जयमोहन और मशहूर व्यंगकार दिवंगत शरद जोशी के परिवार ने पद्म पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पत्रकार वीरेंद्र कपूर ने कहा कि पुरस्कार स्वीकार न करने का मतलब ये नहीं कि वे सरकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं। मैंने पिछले 40 सालों में किसी भी सरकार से इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं किया है और मैं सरकार से कुछ भी लेने में विश्वास नहीं रखता।
दूसरी तरफ तमिल लेखक जयमोहन ने कहा कि उन्होंने पद्म सम्मान लेने से इसलिए इनकार कर दिया है क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनपर हिन्दुत्व समर्थक का ठप्पा लगे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ये खबर सुनी तो उन्हें गर्व महसूस हुआ लेकिन लोग उन्हें गलत तरीके से न लें, इसलिए उन्होंने ये पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है।
वहीं, शेतकारी संगठन के ट्रस्टी और 1984 से शरत जोशी के करीबी अनंत देशपांडे ने कहा, ‘गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को फोन किया और मरणोपरातं पद्म श्री के बारे में जोशी की बेटी से बात की। उन्होंने शालीनता के साथ पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया। जोशी की बेटी ने कहा कि उनका काम इस पुरस्कार से काफी बड़ा है।
समाचार4मीडिया
Comments