Breaking News

एक हफ्ते में दूसरी बार ठप्प हुआ फेसबुक का सर्वर

मीडिया            Sep 29, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अरबों यूजर्स को आपस में जोडऩे वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक बार कल देर रात ठप हो गई। फेसबुक ऐक्सेस करने में काफी परेशानी हो रही थी। फेसबुक स्क्रीन पर दे रहे मैसेज के मुताबिक फेसबुक का नेटवर्क डाउन होने से ऐसी समस्या आई है। फेसबुक के साथ यह समस्या सप्ताह में दूसरी बार हुई है। दुनिया भर में अरबों को यूजर्स को एक साथ जोडऩे वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक नेटवर्क प्राब्लम से जूझ रही है। एक बार फिर कल इसके सर्वर में समस्या आ गई। जिससे रात 12.30 बजे से फेसबुक ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया। इस दौरान यूजर्स को काफी प्राब्लम हो रही थी। इस दौरान फेसबुक पर लॉग इन करने पर फेसबुक पर एक मैसेज आ रहा था। जिसमें फेसबुक ने अपने पेज पर लिखा था कि कुछ गड़बड़ी हो गई है, जिसको ठीक किया जा रहा है। आपको हो रही कठिनाई के लिए खेद है। वहीं सूत्रों की मानें तो फेसबुक में यह समस्या सर्वर डाउन होने से आ रही है। जिसकी वजह से यूजर्स भी परेशान हो रहे हैं। बतातें चलें कि फेसबुक के साथ यह समस्या इसी सप्ताह में दूसरी बार हुई है। फेसबुक की साइट इसके पहले गुरुवार को डाउन को हो चुकी है। उस समय भी करोड़ों यूजर्स परेशान हुए थे। फेसबुक में यह समस्या उस समय हो रही है जब फेसबुक अपनी साइट को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहा है। अभी बीते रविवार को अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से मिले थे। इस दौरान जुकरबर्ग ने ने इंटरनेट को गांवों तक पहुंचाने की बात कही थी। वहीं अभी हाल ही में फेसबुक ने दावा किया था कि एक दिन में 1 अरब लोगों ने एक साथ फेसबुक दुनियाभर में लॉग इन किया। इतना ही नहीं उसका कहना है कि दुनियाभर में अब हर सातवां इंटरनेट यूजर फेसबुक यूज कर रहा है।


इस खबर को शेयर करें


Comments