मल्हार मीडिया
जिम में कसरत करने के दौरान शुक्रवार सुबह एडीशनल डीजी होमगार्ड एसके पांडेय को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एडीजी पांडेय हर रोज की तरह अरेरा क्लब जिम में कसरत करने गए हुए थे। वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक ही एसके पांडेय को बेहोशी छाने लगी और उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उन्हें इतना तेज दर्द हो रहा था कि वे इशारों में अपनी बात समझा नहीं पा रहे थे। आनन-फानन में उन्हें कार में बैठाकर जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हर तरह की जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि पांडेय की मौत हार्ट फेल हो जाने के कारण हुई।
55 वर्षीय पांडेय 1988 बैच के आईपीएस थे। उन्हें MP का दबंग पुलिस ऑफिसर माना जाता था। पांडेय मप्र पुलिस विभाग में लॉ एंड ऑर्डर सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके थे। वे अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग थे।
Comments