Breaking News
Thu, 15 May 2025

एबीपी न्यूज़ माझा की रिपोर्टर सहित अन्य रिपोर्टर्स पर हमला

मीडिया            Jul 17, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मुंबई में एक सिलेंडर ब्लास्ट की न्यूज़ कवर करने गयी एबीपी न्यूज़ माझा की रिपोर्टर और अन्य रिपोर्टर्स के साथ स्थानीय गुंडों द्वारा मारपीट की गई है। उनके साथ ही कुछ और पत्रकारों से भी बदसलूकी की, इस मारपीट का एक वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर ये विडियो वायरल हो गया। जैसे ही ये विडियो सत्ता से जुड़े लोगों और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा और शाम होते होते वीडियो में दिख रहे व्याक्ति की गिरफ्तारी हो गई। अभी सुबह-सुबह उसके एक और साथी की गिरफ्तारी की खबर भी आ रही है। गौरतलब है कि ये सिलेंडर ब्लास्ट सांताक्रुज में हुआ था और चार लोग मारे गए थे। जब मौके पर पहुंचे रिपोर्टर्स ने ब्लास्ट की कारण जानने के लिए कुछ लोकल लोगों से पूछताछ शुरू की, तो कुछ गुंडा तत्वों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया। असभ्य भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया, वो भी तब जबकि मौके पर पुलिस भी आसपास ही मौजूद थी। एबीपी मांझा की रिपोर्टर मानाश्री मांझा और उनका कैमरामैन नारायण परमार भी इस घटना को कवर करने पहुंचे, पहले उन्होंने जब मीडिया कवरेज नहीं करने की बातका विरोध किया तो चार-पांच लड़कों ने उनके साथ असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया और उनमें से एक ने मानाश्री के मुंह पर पेपर रोल मारा। विडियो में महिला पत्रकार के साथ की गई ये हरकत साफ दिख रही है। उसमें उस शख्स की भी शक्ल साफ नजर आ रही है। कुछ और पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई। वैसे पुलिस में इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया है। शाम होते होते खबर आ गई कि मानाश्री के मुंह पर पेपर रोल मारने वाला लड़का गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार सुबह एक और गुंडे को विडियो में पहचानकर गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने ट्विटर पर वायदा किया कि न केवल पुलिस इस मामले में एक्शन लेगी बल्कि मीडिया की सिक्योरिटी के लिए कानून लाया जाएगा। सीएम फड़नवीस ने भी मीडिया को आश्वस्त किया। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments