Breaking News

एशियन एज के खिलाफ भाजपा करेगी कानूनी कार्रवाई:एम जे अकबर

मीडिया            Sep 18, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो कभी एशियन एज समाचार पत्र के संपादक रहे वरिष्‍ठ पत्रकार और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्‍ता एमजे अकबर अब उसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं। उन्होंने अखबार में प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात की खबरों को गलत व झूठ का पुलिंदा बताया है। एमजे अकबर का कहना है कि अंग्रेजी अखबार ‘एशियन एज’ में छपी एक खबर में बताया गया है कि प्रधानमंत्री और ओवैसी के बीच मुलाकात हुई है, यह खबर पूरी तरह भ्रामक और स्‍वरचित है। उन्‍होंने कहा कि यह एक तरह की पीत पत्रकारिता है। एमजे अकबर ने इस खबर को विपक्षी दलों की साजिश बताते हुए कहा कि यह खबर सौ प्रतिशत झूठी है। उनका कहना है कि मीडिया में शामिल कुछ लोग इस खबर के पीछे शामिल हैं और पार्टी इस अखबार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। जल्‍द ही अखबार के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments