Breaking News

कंपनी की हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत भाग दान करेंगे जकरबर्ग

मीडिया            Dec 02, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने अपनी बेटी के मैक्स के जन्म के साथ ही घोषणा की है कि वो अपनी ज़्यादातर दौलत अपनी ज़िंदगी में ही दान कर देंगे ताकि अपनी बेटी के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकें। अपने फ़ेसबुक पेज पर ज़करबर्ग ने लिखा कि वो और उनकी पत्नी प्रिसिला अपने जीवनकाल में ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा दान कर देंगे। मौजूदा हिसाब से देखें तो ये रक़म 45 अरब डॉलर यानी लगभग 3000 अरब रुपए होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वो सभी बच्चों के लिए दुनिया को बेहतर बनाने में अपनी तरफ़ से छोटा सा योगदान देंगे। बेटी के जन्म पर लिखे अपने पत्र को ज़करबर्ग ने इस तरह शुरू किया है कि तुम्हारी मां और मेरे पास उस उम्मीद को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं जो तुमने भविष्य के लिए हमें दी है। पत्र में कहा गया है कि ज़करबर्ग दंपत्ति के लक्ष्य को हासिल करने में टेक्नोलोजी कितनी अहम है। ज़करबर्ग ने अपनी बेटी के लिए लिखा है कि तुम्हारी पीढ़ी के लिए सबसे बड़े अवसर सभी को इंटरनेट एक्सेस देने से पैदा होंगे। ज़करबर्ग ने कहा कि वो जल्द ही दान के बारे में ब्यौरा जारी करेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments