Breaking News

कलबुर्गी की हत्या के बाद तीन कन्नड़ लेखकों को मिली धमकी

मीडिया            Sep 23, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क डॉ कलबुर्गी की हत्या के बाद मैंगलुरु के मैंगलुरु के पास उप्पिनान्गाडी के दो अन्य लेखकों और कन्नड़ लेखक केएस भगवान के ख़िलाफ़ दो दिन पहले दिए गए एक भाषण में 'धार्मिक भावनाओँ को आहत करने' का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है। बैंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी के अनुसार के एस भगवान पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भाषण दिया है। श्याम सुदर्शन भट की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केएस भगवान ने 19 सितंबर को बैंगलुरु के गांधी भवन में यह भाषण दिया था। रेड्डी के अनुसार, शिकायतकर्ता की उम्र19 साल के है और उसने दो अन्य लेखकों चंपा (चंद्रशेखर पाटिल) और सेल्ली का भी नाम लिया है। हम लोग इससे पहले केएस भगवान कन्नड़ लेखक, शोधकर्ता डॉक्टर एमएम कलबुर्गी की हत्या के बाद सुर्खियों में आए थे जब 30 अगस्त को एक बजरंग दल कार्यकर्ता ने ट्वीट किया था कि ख़त्म किए जाने वालों की सूची में अगला नंबर उनका है। इस विवाद के सामान्य होने से पहले ही केएस भगवान को कन्नड़ साहित्य अकादमी ने लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया था। अकादमी के ऐलान से इस विवाद को और हवा मिल गई और भगवान को सिर्फ़ एक दिन में धमकी के 15 फ़ोन आए। अकादमी को भी एक फ़ोन के ज़रिये जलाकर राख़ कर दिए जाने की धमकी मिली। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आदमी को गिरफ़्तार कर लिया। उधर केएस भगवान का कहना है कि मैंने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है। रामायण के बारे में बोलते हुए मैंने लोगों का ध्यान वाल्मीकि रामायण के तथ्यों की ओर दिलाया। इसके अनुसार राम न तो अवतार हैं और न ही भगवान। नारद वाल्मीकि को बताते हैं कि एक इंसान है जिसमें बहुत सारे प्यार करने योग्य गुण हैं। वह राम हैं। मौत की धमकी मिलने के बाद से केएस भगवान को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। उन्होंने कहा, मैंने इसके बारे में 15 साल पहले लिखा था। मेरे निबंध को तीन बार पुनर्प्रकाशित किया जा चुका है। डॉक्टर कलबुर्गी की हत्या के बाद मिली मौत की धमकी के बाद से केएस भगवान को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है।


इस खबर को शेयर करें


Comments