Breaking News

कलेक्टर ने संदीप कोठारी को बताया क्रिमीनल,ज्ञापन लेने से किया इन्कार

मीडिया            Jun 23, 2015


मल्हार मीडिया और खनन माफिया द्वारा आग लगाकर राख कर दिये गये मध्यप्रदेश के पत्रकार संदीप कोठारी के मामले में वही हुआ,जिसका अंदेशा जताया जा रहा था। प्रशासन ने संदीप को क्रिमिनल कहकर ज्ञापन लेने से इन्कार कर दिया। पत्रकार संदीप कोठारी की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई कि प्रशासन का असली चेहरा सामने आ गया। जिला कलेक्टर वी किरण गोपाल ने संदीप को अपराधी करार देते हुये जांच की मांग लेकर ज्ञापन सौंपने आये पत्रकारों से ज्ञापन लेने से इन्कार कर दिया।चूंकि कलेक्टर साहब को एक क्रिमीनल की मौत की जांच का ज्ञापन लेने में तकलीफ थी सो उन्होंने कह दिया आप तो एडीएम को दे दो। इस घटना में हत्यारों का सम्बन्ध एक मंत्री और मप्र के रसूखदारों से होना बताया जा रहा है। यदि ये संबध उजागर हो गये तो मंत्री सहित तमाम लोग उलझन में पड सकते हैं ऐसे में कलेक्टर का ऐसा बयान फिलहाल तो किसी रसूखदार को बचाने की कवायद नजर आ रहा है। कलेक्टर का बयान एक आॅडियो के जरिये सामने आया है। इस ऑडियो में जो एक स्थानीय पत्रकार से बात-चीत का है,पत्रकार ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर से समय मांगता है, लेकिन कलेक्टर ने यह जानकर कि ज्ञापन संदीप कोठारी की हत्या से जुडा है पत्रकार से मिलने से मना कर दिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments