कवरेज के लिये निकला पत्रकार लापता

मीडिया            Jul 30, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मध्यप्रदेश के कटनी में अपने घर से न्यूज की कवरेज के लिए निकले एक पत्रकार के लापता होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पत्रकार अपने घर से 22 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे निकला था लेकिन अब तक लौट कर नहीं आया। पत्रकार के परिजन की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उमरियापान थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि बरही गांव निवासी पत्रकार संदीप (30) पिता कुलदीप तिवारी 22 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे घर से मोटर साइकिल से न्यूज की कवरेज के लिए निकला था। दोपहर लगभग 12 बजे तक वह वापस नहीं लौटा। जिस पर पिता कुलदीप तिवारी ने मोबाइल पर कॉल किया तो संदीप ने कहा कि वह न्यूज कवर करने के लिए दूर आ गया है घर वापस आने में समय लग जाएगा। संदीप ने यह भी बताया कि मोटर साइकिल गांव के ही खेत के बाहर खड़ी है। इस बीच देर शाम तक जब वह घर नहीं आया तो दोबारा करीब 9 बजे उसके पिता ने मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन इस बार कॉल नहीं लगा। मोबाइल बंद हो चुका था। 22 जुलाई के बाद परिजन द्वारा मंगलवार को संदीप के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है। इससे पहले संदीप के परिजन रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां उसकी खोजबीन कर रहे थे। लापता युवक के बड़े भाई दिलीप तिवारी ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई का किसी से कोई विवाद भी नहीं है। बरही गांव के ही पूर्व सरपंच रामखिलावन के कार्यकाल में पंचायत में हुए विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी के लिए उसके द्वारा सूचना अधिकार लगाया गया था। हालांकि उसके दस्तावेज भी मिल गए थे। पुलिस ने इस मामले पत्रकार संदीप तिवारी के कैमरामेन देवेन्द्र पटेल के संबंध में जानकारी जुटाई है। जिसमें पुलिस को पता चला कि पत्रकार संदीप तिवारी का कैमरामेन देवेन्द्र पटेल का चोरी के एक मामले में स्थाई वारंट होने के कारण उसे 19 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 22 जुलाई को उसकी जमानत हुई थी और 23 जुलाई को वह जेल से छूटा था। इसी वजह से संदीप के साथ उसका कैमरामेन नहीं था। भडास4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments