Breaking News

कांग्रेस का जयहिंद टीवी बन सकता है नेशनल

मीडिया            Aug 13, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो नए जमाने के कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम के इस्‍तेमाल में पिछड़ रही कांग्रेस ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पार्टी की नीतियों-रीतियों को पहुंचाने के लिए जल्‍द ही नेशनल टेलिविजन चैनल लाने के बारे में सोच रही है। पार्टी का मानना है कि जनता से उसका कम्‍युनिकेशन गैप बढ़ता जा रहा है और ऐसे में उनसे संवाद कायम करने के लिए एक टेलिविजन चैनल की काफी जरूरत है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटोनी ने यह संकेत दिए हैं। उन्‍होंने बताया कि कांग्रेस के चैनल ‘जयहिंद टीवी’ को नेशनल चैनल में बदलने के बारे में भी विचार-विमर्श चल रहा है। ‘जयहिंद टीवी’ के नेशनल ब्‍यूरो के नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद एंटोनी का कहना था कि नए जमाने के कम्‍युनिकेशंस के इस्‍तेमाल में पार्टी लगातार पिछड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस की योजना टीवी चैनल के द्वारा ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच बनाने की है। गौरतलब है कि केरल कांग्रेस द्वारा लगभग आठ साल से ‘जयहिंद टीवी’ का संचालन किया जा रहा है। इस चैनल को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने 2007 में लॉन्‍च किया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments