Breaking News

कार्मिक मंत्रालय का आदेश,कर्मचारी बात नहीं कर सकेंगे मीडिया से

मीडिया            Jul 14, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मीडिया को लेकर सभी विभागों के लिए केंद्र सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें सरकार ने अपने विभागों के कर्मचारियों को मीडिया से बात करने पर प्रतिबंधित लगा दिया है। अब केवल मंत्री, सचिव और विशेष रूप से अधिकृत अन्य अधिकारी प्रेस प्रतिनिधियों को सूचना दे सकते हैं या बात कर सकते हैं। केंद्र ने कहा है कि गोपनीय दस्तावेज केंद्र सरकार के हर विभाग में विशेष रूप से निर्दिष्ट ‘गोपनीय’ या ‘अत्यंत गोपनीय’ अनुभागों द्वारा ही संभाले जाएं। गोपनीय कागजों के मुद्दे पर सरकार ने कहा कि हर फाइल की समीक्षा हर पांच साल में एक बार होनी चाहिए। सरकार ने कहा कि उप सचिव से नीचे का कोई अधिकारी गोपनीय कागज नहीं ले जा सकता। विशेष परिस्थितियों में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की अनुमति से कार्यालय के बाहर बैठक या चर्चा में शामिल होने के लिए वह जा सकता है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया कि अनुभाग अधिकारी या उससे ऊपर के अधिकारी पूर्व अनुमति से ही गोपनीय कागज ले जा सकते हैं। मांगे जाने पर अधिकारी को अधिकृत किए जाने का पत्र दिखाना होगा। साभार समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments