Breaking News

केन्‍द्रीय प्रेस मान्‍यता समिति का पुनर्गठन

मीडिया            Oct 20, 2015


मल्हार मीडिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केन्‍द्रीय प्रेस मान्‍यता समिति (सीपीएसी) का पुनर्गठन किया है। सीपीएसी के नये सदस्‍य इस प्रकार हैं - श्री फ्रैंक नरोन्‍हा (अध्‍यक्ष), महानिदेशक (मीडिया एवं संचार), पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार, श्री प्रमोद कुमार नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट्स (इंडिया), इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्‍ट्स श्री सुरेन्‍द्र वर्मा एसोसिएशन ऑफ एक्रेडिटेड न्‍यूज कैमरामैन (रजि.) श्री श्‍याम बाबू इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्‍ट्स श्री रवि रथ एसोसिएशन ऑफ स्‍मॉल एंड मीडियम न्‍यूजपेपर्स ऑफ इंडिया सुश्री मीनाक्षी पंडित ऑल इंडिया जर्नलिस्‍ट्स वेलफेयर एसोसिएशन श्री सुप्रिय प्रसाद न्‍यूज ब्रॉडकास्‍टर्स एसोसिएशन श्री राहुल कंवल ब्रॉडकास्‍ट एडिटर्स एसोसिएशन सुश्री इरा झा प्रेस एसोसिएशन श्री एल.सी भरतिया ऑल इंडिया स्‍मॉल एंड मीडियम न्‍यूजपेपर्स फेडरेशन सुश्री सबीना इन्‍द्रजीत इंडियन जर्नलिस्‍ट्स यूनियन श्री एम.के. महादेव राव वर्किंग न्‍यूज कैमरामैंस एसोसिएशन मनोनीत सदस्‍यों के नाम इस प्रकार हैं - सुश्री नविका कुमार टाइम्‍स नाऊ श्री दिवाकर अस्‍थाना द टाइम्‍स ऑफ इंडिया सुश्री कूमी कपूर इंडियन एक्‍सप्रेस श्री जयंतो घोषाल एबीपी श्री अमिताभ सिन्‍हा आईबीएन-7 टीवी श्री अखिलेश शर्मा एनडीटीवी श्री कल्‍याण बरूआ असम ट्रिब्‍यून श्री इफ्तिखार गिलानी डीएनए सुश्री निस्‍तुला हेब्‍बर द हिन्‍दू श्री शेखर अय्यर डेक्‍कन हेराल्‍ड केन्‍द्रीय प्रेस मान्‍यता समिति (सीपीएसी)का कार्यकाल इसकी पहली बैठक की तारीख से दो वर्ष की अवधि के लिए होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments