Breaking News

क्रिकेटरों तक मीडिया की पहुंच होगी आसान,नहीं फैल पायेंगी अफवाहें

मीडिया            Aug 04, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो क्रिकेट और क्रिकेटरों के बारे में अक्सर मीडिया में तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं और विवाद भी होते रहते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने इन खबरों पर रोक लगाने के लिए खुलकर मीडिया के सामने आने का मन बना लिया है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि मीडिया में क्रिकेटरों और ड्रेसिंग रूम के बारे में अफवाह हमेशा फैलती रहती है। लेकिन अब हमने फैसला किया है कि अब खिलाड़ियों को मीडिया तक पहुंचने दिया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने क्रिकेट के खेल को और पारदर्शी बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए हमने हर सीरीज से पहले अब प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआथ की है। साथ ही मीडिया के सवालों के जवाब देने के लिए खिलाड़ियों को आगे किया जाने लगा है। ठाकुर ने कहा कि पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन अब पत्रकारों को खिलाड़ियों तक पहुंचने दिया जा रहा है ताकि उनके बारे में किसी भी तरह की अफवाह ना फैल पाये। उन्होंने कहा कि यह सब कवायद इसलिए हो रही है ताकि क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया जाए।


इस खबर को शेयर करें


Comments