Breaking News

खबर विजन और पूर्वांचल संघर्ष का विमोचन

मीडिया            Aug 27, 2015


मल्हार मीडिया वाराणसी में जनपद के नगर-निगम स्थित प्रेक्षा गृह में समाज परिवर्तन सेवा समिति के बैनर तले राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अख़बार "खबर विजन" और पत्रिका "पूर्वांचल संघर्ष" का विमोचन जिलाधिकारी राजमणि यादव ने किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डा. रमाशंकर प्रसाद सिंह ने महिला सशक्तिकरण के तहत सौ लड़कियो को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु चेक वितरण किया। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने विचार रखे और साथ ही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में वाराणसी के युवा पत्रकार अवनिंद्र कुमार सिंह ने अख़बार और पत्रिका के संपादक विनय कुमार मौर्या को बधाई देते हुए कहा कि आपने जो हिम्मत दिखाई है वह वास्तव में काबिले तारीफ है, क्योंकि एक साथ पत्रिका और अख़बार का प्रकाशन सबके बस की बात नही। उन्होंने कहा कि अख़बार सदैव समाज को नुकसान पहुचाने वालों की आलोचना और समालोचना करते आया है। लेकिन पिछले एक दशक में लोगों में आलोचना बर्दाश्त करने की क्षमता कम हो गर्इ् है, परिणाम स्वरूप पत्रकारों पर हमले तेज हुआ है। अवनिंद्र ने आगे कहा कि आमजन और पत्रकारों की आवाज उठाने में सोशल मीडिया ज्यादा कारगर साबित हो रहा है। अवनिंद्र ने जानकारी देते हुये कहा कि "भदैनी-टाइम्स" वेब पोर्टल की शुरुआत की गई है जल्द अख़बार भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने आशा जताया कि जैसे सोशल मीडिया पर विनय कुमार मौर्या जी को निष्पक्ष रूप से लिखने-पढ़ने के लिए जाना जाता है वैसे ही पहचान अखबार और पत्रिका की भी समाज में बनेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments