Breaking News

खाप के निशाने पर विनोद कापडी,रखा 51 भैंसों का इनाम

मीडिया            Jun 13, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क कोई भी खाप पंचायत अपनी नाराजगी कैसे निकालती है अजीबोगरीब सजायें देकर। आमतौर पर खाप विवादों में तब आती है जब किसी गांव में कोई घटना घट जाती है या फिर प्रेमी युगलों के बारे मे विवादित फैसले देने के कारण चर्चा में खाप पंचायतें आती हैं। इस बार मामला कुछ अलग है पत्रकार से फिल्म निर्देशक बने विनोद कापड़ी इस बार खाप पंचायत के निशाने पर आ गये हैं। पश्चिमी यूपी की एक खाप ने विनोद कापडी के सिर पर 51 भैंसों का इनाम रखा है। मुजफ्फर नगर के भैंसी गांव में हुई बैठक में अहलावत खाप ने कहा है कि कापड़ी ने अपनी फिल्म में खाप का अपमान किया है और जो उनका सिर काटकर लाएगा उसे 51 भैंसों का इनाम दिया जाएगा। दरअसल विनोद कापडी अपनी फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो के कारण खाप के निशने पर आ गये हैं। समर्थक विनोद कापड़ी की आनेवाली फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ का विरोध कर रहे हैं जो हरियाणा की एक गांव की प्रेमकहानी पर आधारित है और इसमें अन्नू कपूर, ओम पुरी और रविकिशन ने अभिनय किया है। खाप ने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग है और कहा है कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई तो इसके खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा। इनपुुट आईबीएन


इस खबर को शेयर करें


Comments