Breaking News

खुद को नंबर वन कहने वाले अखबार की खबर को झूठा बताया तकनीकी शिक्षा विभाग ने

मीडिया            Aug 28, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क राजधानी भोपाल के दैनिक भास्कर के डीबी स्टर के पेज नंबर 2 में छपी एक खबर को तकनीकी शिक्षा विभाग ने झूठा ठहराया है। इंडिया वन समाचार को मिली जानकारी के अनुसार खबर 27 अगस्त को अखबार में छपी थी। जिसमें खबर की हेडिंग कुछ इस प्रकार थी : ‘गड़बड़ी , इंटरव्यू लिस्ट में एक नाम कई बार ​शामिल, व्याख्याताओं की चयन सूची पर उठा विवाद’ को विभाग ने गलत साबित कर दिया है। विभाग के संचालक ने खबर को उल्टा विवादों में ​ले लिया है। विभाग का आरोप है कि अखबार ने अधूरी जानकारी लेकर ही खबर बना दी है। जबकि खबर की सच्चाई कुछ और है। खबर में लिखा था कि प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याताओं के 515 रिक्त पदों को भरने में पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। खबर के अनुसार इंटरव्यू के बाद नियुक्ति के लिए चयन कॉलेज स्तर पर ही किया जाना है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन अ​भ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। उनका नाम लिस्ट में एक बार से ज्यादा बार शामिल कैसे हो गया। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चयन सूची में एक से अधिक बार जिन उम्मीदवारों के नाम हैं, उन्हें इंटरव्यू में पहली बार बाहर होने पर भी दोबारा मौका मिल रहा है। जबकि इस खबर को तकनीकी शिक्षा विभाग ने गलत साबित करते हुए एक पत्र इंडिया वन समाचार को जारी किया है कि प्राकशित समाचार के संबंध में असली स्थिति कुछ और ही है। महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एम.पी.आॅनलाईन के माध्यम से केवल आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे । आॅनलाईन विज्ञापन में अभ्यार्थियों को यह भी स्पष्ट निर्देश थे कि अपूर्ण एवं असत्य जानकारी आवेदन पत्र में भरने पर अभ्यार्थियों को चयन के किसी भी स्तर पर अथवा चयनित होने के पश्चात् नियुक्त हो जाने के बाबजूद भी असत्य जानकारी ज्ञात होने पर पद के लिए अनर्ह कर दिया जावेगा। संभवतः अभ्यार्थियों द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन करने की आशंका के चलते एक से अधिक बार आवेदन पत्र भरकर आनलाईन प्रस्तुत किया गया हैं। अतः जिन अभ्यार्थियों ने एक से अधिक बार एक ही विषय के पद हेतु आवेदन पत्र भरा है ऐसे अभ्याथिर्यो को केवल एक बार ही एक ही दिनांक में साक्षात्कार के लिये बुलाया है। इस संबंध में अभ्यार्थियों को स्पष्ट निर्देश भी दिए गये हैं कि जिन उम्मीदवारों ने एक से अधिक किन्तु पृथक-पृथक आवेदन पत्र एक ही विषय के लिए भरे हैं वे अपने प्रथम आवेदन पत्र के लिये निर्धारित तिथि पर ही साक्षात्कार हेतु उपस्थित होगें अन्य किसी तिथि पर उन्हें साक्षात्कार में उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी ’’ जिन अभ्यार्थियों ने एक विषय में एक से अधिक आवेदन किये हैं उनसे साक्षात्कार के पूर्व प्रमाण-पत्र सत्यापन की कार्यवाही के दौरान पूछ लिया जाता है कि उसके द्वारा भरा गया कौन सा आवेदन पत्र सही है जिस पर उसकी अर्हता का निर्धारण किया जाना है। उसी आवेदन पत्र के आधार पर साक्षात्कार हेतु उसकी अर्हता का सत्यापन किया जा रहा है। प्रकरण पर वास्तविक स्थिति समाचार पत्र में प्रकाशित सूची के खबर के अंतिम कालम में प्रकाशित नहीं की गई। जिस पर अभ्यार्थियों के साक्षात्कार में उपस्थित होने की तिथि अंकित है जो प्रमाणित करती है कि अभ्यार्थियों को केवल एक बार साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। जो अभ्यार्थी एक से अधिक संकायों के लिए पात्र होते हैं एवं उनके द्वारा पृथक-पृथक आवेदन किये गये हैं तब ही उनको पात्रतानुसार अलग-अलग तिथियों में साक्षात्कार की पात्रता बनती है अन्यथा नहीं। गौरतलब है कि इस संबंध में अखबार ने तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री उमाशंकर गुप्ता से भी बातचीत कर ली थी। जिसमें उन्होंने अखबार में छपी जानकारी न होने की बात कही थी। मगर कल खबर छपने से विभाग में हड़कंप मच गया। जब​ खबर की असलियत निकाली गई तो वह कुछ और ही थी। जिसके बाद विभाग को ये पत्र प्रदेश के सभी मीडिया हाउस में जारी करना पड़ा। साभार:​इंडिया वन समाचार


इस खबर को शेयर करें


Comments