Breaking News

गुरदासपुर ​हमला लाईव दिखाकर चैनलों ने किया नियम उल्लंघन, हो सकती है कार्रवाई

मीडिया            Jul 29, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज और करेंट अफेयर्स चैनलों को आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन की कवरेज के संबंध में जारी एक तात्कालिक हिदायत में कहा है कि आज पंजाब के गुरदासपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान का कुछ न्यूज और करेंट अफेयर्स चैनलों ने प्रसारण किया। यह प्रसारण वहां नियुक्त अधिकारी के अनुमति के बिना उस समय प्रसारित किया गया, जब ऑपरेशन उस समय चल रहा था। गौरतलब है कि केबल टेलिविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2015 में कहा गया है कि सुरक्षा बलों द्वारा यदि किसी आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा हो तो उसकी लाइव मीडिया कवरेज नहीं की जाएगी बल्कि टेलीविजन चैनल सिर्फ अभियान की समाप्ति के बाद सरकार की तरफ से नियुक्त अधिकारी द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली जानकारी को ही दिखा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह का प्रसारण केबल टेलिविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2015 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस आधार पर ये कार्रवाई के लिए उत्तरदायी है। मंत्रालय ने चैनलों से इस तरह की हरकतों को तुरंत प्रभाव से बंद करने को कहा है।


इस खबर को शेयर करें


Comments