गुरदासपुर में मिला संदिग्ध बैग,जांच जारी

मीडिया            Jul 30, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो पंजाब पुलिस ने गुरुवार दोपहर गुरदासपुर बस स्टैंड के समीप एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया। इस सिलसिले में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी.एस. तूर ने कहा, बस स्टैंड के समीप एक काला पॉलीथीन बैग संदिग्ध स्थिति में पड़ा हुआ मिला। बम निरोधक दस्ता पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की गई। उन्होंने बताया कि इलाके की सघन तलाशी की गई। सोमवार को आतंकवादियों ने जिले के दीनानगर में हमला किया था। इसमें चार नागरिक और एक पुलिस अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे। पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए हमले के मद्देनजर कोलकाता पुलिस किसी भी तरह के आतंकी हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोलकाता के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमारा पुलिस बल शहर में किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमले से निपटने में सक्षम होगा। सोमवार को हुए गुरदासपुर आतंकी हमले के मद्देनजर शहर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, यह सच है कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं। पर हम आतंकी हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। हम आश्वस्त हैं कि हम किसी भी स्थिती से निपट सकते हैं।कोलकाता पुलिस के पास अभी कुल 27000 पुलिस कर्मी हैं जिनमें 2000 ग्रीन पुलिस और होम गार्ड शामिल है।


इस खबर को शेयर करें


Comments