Breaking News

गूगल आपके बारे में सब जानता है,आपकी पसंद से दिखाता है विज्ञापन

मीडिया            Dec 19, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क जितने भी समय आप ऑनलाइन रहते हैं, उतने समय आप जिस भी वेबसाइट पर जाते हैं, गूगल को आपके बारे में सब कुछ पता होता है। चूंकि गूगल को आपकी सर्फिंग के बारे में सब पता होता है इसलिए आपको उन चीज़ों के विज्ञापन दिखाता है जिनके बारे में आप इंटरनेट पर जानकारी ढूंढ रहे हैं। ये समझना ज़रूरी है कि ये विज्ञापन कैसे तय किये जाते हैं। उसके लिए अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो इस पेज पर एक बार ज़रूर जाना चाहिए। यहां पर डिफ़ॉल्ट सेटिंग ऐसा होता है जिससे आपको आपकी रुचि के अनुसार विज्ञापन दिखाई देंगे। आपकी सर्फिंग की आदत और देखे हुए यूट्यूब वीडियो के अनुसार गूगल आपको विज्ञापन दिखाता है। पर अगर आप अपने स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर 'ऑफ' चुनते हैं तो ये विज्ञापन आपको दिखने बंद हो जाएंगे। उसकी जगह आपको दूसरे विज्ञापन दिखेंगे जो आपके ब्राउज़िंग की आदत के अनुसार नहीं होंगें उसके बाद आपको एक और बदलाव करना है- 'कंट्रोल साइंड आउट एड्स', जो कि पेज के निचले हिस्से में मिलेगा। इसमें ऑफ चुनने से अगर आप दूसरी वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे तो वहां पर भी आपको अपनी ब्राउज़िंग की आदत के अनुसार विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। यहां पर आपको दो जगह ऑफ पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में जहां पर गूगल के विज्ञापन उसके वेबसाइट के अलावा दिखाई देते हैं और निचले हिस्से में जो गूगल सर्च के समय विज्ञापन दिखाई देते हैं। लेकिन ये सब करने के बावजूद आपको विज्ञापन दिखाई देंगे। बस ये होगा कि आपको जो विज्ञापन दिखेंगे वो आपके ब्राउज़िंग की आदत के हिसाब से नहीं होंगे। अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो अपने बारे में कम से कम जानकारी गूगल को दीजिये।


इस खबर को शेयर करें


Comments