Breaking News

गृहमंत्री बोले, पत्रकारों के लिये अलग से सुरक्षा कानून की जरूरत नहीं

मीडिया            Jul 03, 2015


मल्हार मीडिया एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सजग और चिंतित दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश के बयानवीर गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने आज पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अटपटा सा बयान दे दिया है। दरअसल व्यापमं घोटााले के आरोपियों की संदिग्ध मौत को सामान्य बताने वाले गृहमंत्री बाबूलाल गौर को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अलग से कानून बनाने की जरूरत महसूस नहीं होती। गृहमंत्री ने आज जबलपुर में पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर अलग से कानून बनाने की बात को खारिज करते हुये कहा कि पत्रकार भी आम नागरिक हैं,हम सभी की सुरक्षा के लिए सजग हैं ,पत्रकार भी सामान्य नागरिक हैं, उनके लिए अलग से कानून बनाने की जरूरत नहीं है। गौर का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि प्रदेश में पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों निर्मम तरीके से बालाघाट में पत्रकार संदीप ठाकुर की खनन माफिया द्वारा निर्ममता से हत्या कर दी गई थी,जिसकी अभी तक गंभीरता से जांच की बात भी सरकार की तरफ से नहीं की गई है न ही मुख्यमंत्री की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान आया है। इसके बाद नरसिंहपुर में भी एक टीवी पत्रकार पर हमला किया गया। ऐसे में गृहमंत्री का ये बयान गैरजिम्मेदारना ही माना जायेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments