Breaking News

चैनलों के बाद अब आकाशवाणी से नाराज सरकार,डायरेक्टर को लगाई फटकार

मीडिया            Aug 15, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क तीन बड़े चैनलों की कवरेज से खफा होकर नोटिस भेजने के बाद अब केंद्र सरकार ऑल इंडिया रेडियो यानी आकाशवाणी से भी नाराज है। केंद्र ने एडिटर्स गिल्ड की आलोचना प्रसारित करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर जनरल (न्यूज) मोहन चंडक को फटकार लगाई है। बता दें कि केंद्र ने याकूब मेमन की कवरेज के मामले में तीन टीवी चैनलों को सरकार की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा था, जिसके चलते एडिटर्स गिल्ड केंद्र से खफा है। बिजनेस अखबार ‘इकनॉमिक टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक, प्रसार भारती और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के टॉप सूत्रों ने बताया कि, ऑल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर जनरल मोहन चंडक को चार न्यूज आइटम्स को क्लियर करने के लिए मंगलवार और बुधवार को मंत्रालय के अफसरों ने फटकार लगाई। अफसरों का कहना था कि ये न्यूज आइटम्स ‘अयोग्य’ थे। इनमें से एक स्टोरी मेमन कवरेज पर एडिटर्स गिल्ड की आलोचना वाली भी थी। ईटी की खबर के मुताबिक, प्रसार भारती के चेयरपर्सन ए. सूर्य प्रकाश और सीईओ जवाहर सरकार ने इस खबर पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। ईटी ने अपनी खबर में बताया कि आकाशवाणी के दो संपादकों के खिलाफ जल्द ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। मंत्रालय ने जिन खबरों पर नाराजगी जताई हैं, वे रविवार और सोमवार को हिंदी और अंग्रेजी के हर घंटे आने वालीं न्यूज बुलेटिन में प्रसारित हुई थीं। चंडक ने भी इस खबर पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने अखबार को बताया कि, चंडक से इस मामले में जवाब मांगा गया है। मंत्रालय अब उस टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच रहा है, जिसने इन न्यूज आइटम्स को क्लीयरेंस दी थी। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटी से कहा कि हमने दो एडिटर्स की पहचान की है। यह अनदेखी का मामला है। आखिर सरकार की दो इंफॉर्मेशन विंग एक दूसरे को काट कैसे सकती हैं? हमें लगता है कि कुछ गलत लोग वहां बैठे हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के अधिकारी इस हफ्ते प्रसार भारती के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। इसमें सरकार की मीडिया यूनिट्स के बीच तालमेल और बेहतर न्यूज प्रजेंटेशन पर चर्चा होगी। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments