Breaking News

चैनलों को नोटिस पर एनबीए भी खफा, की नोटिस वापसी की मांग

मीडिया            Aug 11, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को फांसी की कवरेज को लेकर तीन न्यूज चैनलों एबीपी न्यूज, आजतक और एनडीटीवी को सरकार की तरफ से मिले नोटिस पर अब न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने चिंता जताई है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया है। एनबीए ने मंत्रालय द्वारा नोटिस भेजे जाने का विरोध करते हुए कहा कि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) तीन चैनलों (एबीपी न्यूज, आजतक और एनडीटीवी) को जारी कारण बताओ नोटिस पर गहरी चिंता व्यक्त करता है। एनबीए ने आगे कहा, ‘'वर्तमान सरकार पहले ही यह कह चुकी है कि बिना सरकारी हस्तक्षेप के मीडिया को स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करना होना चाहिए और इसे खुद ही अपना नियंत्रण भी करना चाहिए।' आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन चैनलों को 15 दिनों के भीतर यह बताने के लिए कहा है कि उनके द्वारा ऐसे कंटेंट के प्रसारण पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। सरकार का कहना है कि याकूब मेमन की मौत की सजा पर किए गए इन चैनलों के कवरेज से राष्ट्रपति और न्यायपालिका की अवमानना ​​हुई है। एनबीए ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से यह अपील की है कि 'सरकार इस कारण बताओ नोटिस को वापस ले और इसे न्यू ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (एनबीएसए) के पास भेज दे। एनबीएसए इसे अपने नियमों के तहत उन पर विचार करेगा।'


इस खबर को शेयर करें


Comments