Breaking News

चोरों ने उड़ाई सैकड़ों मीटर टेलीफोन केबल,अखबारों का काम हुआ ठप्प

मीडिया            Sep 18, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तरप्रदेश का फैजाबाद जनपद हमेशा रामजन्म भूमि विवाद के कारण सुर्खियों में रहता है। यहां के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस में आजकल चोरो का आतंक कायम है। चोर आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को उसकी औकात याद दिलाते रहते हैं। हद तो तब हो गई जब बीते गुरूवार की रात चोरों ने सिविल लाइंस स्थित पुराने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास करीब 200 मीटर टेलीफोन का तार काट कर पूरे इलाके की इंटरनेट सेवा व संचार व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया। यहां पर कुछ अखबारों के दफ्तर भी है। केबल चोरी होने के कारण आ कई अखबारों में समय से काम शुरू नहीं हो सका। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि चोरों के इस गिरोह ने बीते एक पखवाड़े में पूरे क्षेत्र से हजारो मीटर टेलीफोन के तार उड़ा दिया। शिकायत के बाद भी पुलिस आज तक इस गिरोह का सुराग तक नहीं लगा सकी। इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments