Breaking News

जगेंद्र हत्याकांड:श्रीप्रकाश सहित पांच पुसिकर्मी सस्पेंड,राममूर्ती लापता

मीडिया            Jun 13, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो पत्रकार जगेंद्र की जलाकर हत्या किए जाने के मामले में आरोपी इंसपेक्टर श्रीप्रकाश राय समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच आइजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर एवं उनकी पत्नी व समाजसेवी नूतन ठाकुर ने शनिवार को खुटार कस्बा पहुंचकर जगेंद्र के परिजनों से मुलाकात कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जगेंद्र के परिजनों को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान जगेंद्र के परिजनों से मिलने पहुंचे सपा के पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के रवैये से मौजूद लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने पूर्व सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। ऐसे में सांसद वहां से चुपचाप खिसक लिए। जगेंद्र प्रकरण में गत नौ जून को राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा, इंसपेक्टर राय समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से यह मामला तूल पकड़ गया है। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा ने शाहजहांपुर का रुख नहीं किया है। चर्चा है कि राज्यमंत्री फिलहाल लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। इस मामले में सपा के मंत्री की संलिप्तता के आरोपों से सरकार की खासी फजीहत हो रही है। ऐसे में पार्टी हाईकमान राज्यमंत्री पर कार्रवाई करने का इरादा बना रहा है। हालांकि जगेंद्र को जलाकर मारने के आरोप में नामजद इंसपेक्टर श्रीप्रकाश राय, दारोगा क्रांतिवीर, हेड कांसटेबिल सुभाष यादव तथा सिपाही मंसूर खां एवं उदयवीर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि आरोपी इंसपेक्टर श्रीप्रकाश राय को निलंबित किए जाने की संस्तुति कर दी गयी है। इंसपेक्टर श्रीप्रकाश राय को लाइनहाजिर किया गया था, बाद में उनका तबादला झांसी कर दिया गया था। हालांकि राय ने अभी तक वहां ज्वाइन नहीं किया है। ज्वाइन करने के साथ ही राय को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। इधर, लखनऊ से पहुंचे आइजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी व समाजसेवी नूतन ठाकुर ने शनिवार दोपहर खुटार पहुंचकर जगेंद्र के परिजनों से मुलाकात की। आइजी ने सबसे पहले जगेंद्र के पिता सुमेर ¨सह और फिर उनके पुत्र राहुल से बात की। जबकि नूतन ठाकुर ने जगेंद्र की पत्नी सुमन तथा बेटी से बातचीत कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जगेंद्र के पुत्र राहुल से पूछा कि घटना के बाद उनके पास कोई सक्षम अधिकारी आया था या नहीं? राहुल ने बताया कि कोई अधिकारी नहीं आया। राहुल ने उन्हें बताया कि उनके परिवार पर लगातार दबाव डाला जा रहा है कि मामले में मंत्री का नाम निकलवा दो। बाकी आरोपियों पर कार्रवाई हो जाएगी। सुमन ने नूतन ठाकुर को जगेंद्र द्वारा राज्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट की गयी खबरों की जानकारी दी। आइजी ने राज्यमंत्री के खिलाफ दुष्कर्म का केस दायर कराने वाली महिला के बारे में भी पूछताछ की लेकिन परिवार वाले उसके बारे में कुछ नहीं बता सके। आइजी ने जगेंद्र के परिजनों से कुछ जरूरी कागजात लिए। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। कहा कि मामले के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा। उधर शनिवार अपरान्ह करीब 3:30 बजे सपा के पूर्व सांसद मिथलेश कुमार कुछ समर्थकों के साथ जगेंद्र के परिजनों से मिलने खुटार पहुंचे। पूर्व सांसद ने वहां राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा पर लगे आरोप को खारिज करते हुए जगेंद्र पर ही सवाल खड़ा कर दिया। पूर्व सांसद का यह रवैया देख वहां मौजूद लोग भड़क गए। लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मौके के हालात देख पूर्व सांसद और उनके समर्थक मुख्य रास्ते के बजाय पीछे वाले रास्ते (काकोरी स्कूल) की तरफ से खिसक गए। जबकि पूर्व सांसद की कार मुख्य रास्ते पर खड़ी थी। जिसे बाद में किसी तरह उन तक पहुंचाया गया। बताते हैं कि जगेंद्र के घर पर मौजूद इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से भी बातचीत में पूर्व सांसद से नोकझोंक हुई थी।


इस खबर को शेयर करें


Comments