Breaking News

जब गौर बोले टीवी रिपोर्टर से आप जाईये यहां से मैं आपको पसंद नहीं करता

मीडिया            Jul 31, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर यदा—कदा अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार मामला कुछ अलग हो गया है। गौर इस बार एक टीवी रिपोर्टर से उलझ पडे और उन्होंने उस रिपोर्टर को लगभग अपने घर से भगाते हुये कहा कि तुम जाओ यहां से मुझे तुमसे नफरत है तुम जाओ यहां से मेरे घर पर आज के बाद मेरे घर पर मत आना। मामला दरअसल ये है कि इंडिया टीवी के भोपाल ब्यूरो के रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित विषय पर बाबूलाल गौर से बाईट लेने गये थे और उन्होंने गौर से यह पूछा था कि प्रस्तावित मंत्रीमंडल में बुजुर्गों को शायद जगह नहीं मिलेगी क्या इस संबंध में आप हाईकमान से बात करेंगे। गौर इस पर आगबबूला हो गये और अनुराग उपाध्याय से कहा आप जाईये यहां से मुझे आपसे बात नहीं करनी मैं आपको पसंद नहीं करता। आज के बाद आप मेरे घर मत आना दरअसल अनुराग उपाध्याय से गौर का यह गुस्सा तब से है जब वे मुख्यमंत्री थे और अनुराग ने ही शगुफ्ता शमीन वाले केस की खबर की थी। इसके बाद गौर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पडा था और शिवराज मुख्यमंत्री बने थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments