जम्प की सभा में सुरेश शर्मा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जोशी महामंत्री निर्वाचित

मीडिया            Jan 08, 2015


भोपाल। जर्नलिस्ट्स यूनियन आफ मध्यप्रदेश जम्प की साधारण सभा भोपाल में हुई जिसमें पत्रकारों को लेकर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए। जिसमें वेतन विसंगतियां, लैपटाप वितरण में मुख्यमंत्री के अनुरूप सम्मान के साथ वितरण होना चाहिए तथा अधिमान्यता नियमों को श्रमजीवी पत्रकारों को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित किया जाना प्रमुख है। बैठक में जम्प के वर्ष 2014-16 के निर्वाचन की भी जानकारी दी गई। वरिष्ठ पत्रकार व चुनाव अधिकारी जयकृष्ण गौड़ ने निर्विरोध निर्वाचन में सुरेश शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष और डा. नवीन जोशी को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया। अन्य पदाधिकारी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। साधारण सभा की बैठक टीटीटीआई के सभाकक्ष में हुई जिसमें प्रदेश भर के 26 जिलों के पत्रकारों ने भाग लिया। शुभारंभ सत्र में प्रदेश के पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रामभुवन सिंह कुशवाह और बालमुकुन्द भारती ने कहा कि पत्रकारों को सदर्भ और समाचारों के विश्वास को अंगीकार करते हुए अपने कार्य का निष्पादन करना चाहिए। उन्होंने आज के संदर्भ में चल रही पत्रकारिता को भी सबके सामने रखा। प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम पत्रकारों को काम के प्रति निपुण और स्वाभिमान के साथ जनता की भावनाओं को सरकार के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्प पत्रकार कौशल के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित करेगा। महामंत्री डा. नवीन जोशी ने प्रदेश भर में पत्रकारों के बीच जम्प की अधिकाधिक स्वीकार्यता और पत्रकार हितों की रक्षा का संकल्प दोहराया। सभी को प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने भी संबोधित किया। श्री गौड़ ने इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा की। उपाध्यक्ष सर्वश्री अरूण पटेल, भोपाल, (भोपाल क्षेत्र) अजय सिंह कुशवाह, शिवपुरी (ग्वालियर क्षेत्र) प्रदीप तिवारी, सिंगरौली (जबलपुर क्षेत्र) महेन्द्र दुबे, इंदौर (इंदौर क्षेत्र) सचिव खिलावन चन्द्राकर, इटारसी (भोपाल क्षेत्र) अतुल सक्सेना, ग्वालियर (ग्वालियर क्षेत्र) पंकज पटेरिया, जबलपुर (जबलपुर क्षेत्र) सुदर्शन सोनी, उज्जैन (इंदौर क्षेत्र) कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा भोपाल। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि मोहन मोदी, भोपाल दिनेश शर्मा, भोपाल, विवेक पटेरिया भोपाल, डा. आनंद शुक्ला, भोपाल, सुरेन्द्र मिश्रा, भोपाल, डा. लक्ष्मीनारायण वैष्णव, दमोह, श्री अनिल उपाध्याय, खंडवा, चन्द्रशेखर कर्मा, खरगौन, चम्पालाल गुर्जर, इंदौर, श्री नारायण जोशी, इंदौर, ओमप्रकाश जैन, इंदौर, श्रीमती योगिता जयसवाल, इंदौर, श्रीमती आभा निगम, देवास, सुरेन्द्र नामदेव, रीवा, अशोक कुशवाह, रीवा, संजय पचौरी, नरसिंहपुर, शैलेन्द्र तोमर, शिवपुरी, विनोद मिश्रा, जबलपुर, अजय मजरिया, इटारसी, राहुल कुमार शर्मा, उज्जैन, अखिलेश द्विवेदी, सिंगरौली निर्वाचित किए गए।


इस खबर को शेयर करें


Comments