Breaking News

जम्मू-कश्मीर के प्रति फैली नकारात्मक भावना को दूर करने में मदद करे मीडिया

मीडिया            Nov 22, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मीडिया से आग्रह किया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को जम्मू-कश्मीर के प्रति देश-विदेश में फैली नकारात्मक भावना को दूर करने में मदद करनी चाहिए। वह देश के प्रतिष्ठित मीडिया दिग्गजों और पत्रकारों के संगठन इंडिया ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के निदेशक मंडल के साथ एक बातचीत में राज्य की सियासत से लेकर भारत-पाक संबंधों पर अपनी राय प्रकट कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की नकारात्मक धारणा पर्यटन क्षेत्र में बाधा उत्पन्न करती है। श्रीनगर में आयोजित बैठक में मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ बातचीत, क्रॉस एलओसी ट्रेड और पीओके यात्रा, असहिष्णुता, भाजपा के साथ गठबंधन, नीति आयोग, पर्यटन और विकास सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से बात की। मुख्यमंत्री ने देश की समृद्ध विविधता और बहु संस्कृतिवाद के लिए कुछ हाशिये समूहों से उत्पन्न खतरे के चलते सतर्कता को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी अल्पसंख्यक द्वारा प्रचारित नफरत की राजनीति जो मीडिया का ध्यान बटोरती है, उसके कारण विकास के एजेंडे को एक किनारे नहीं किया जा सकता। हमें बस उन्हें अनदेखा करके समाज में उनके स्थान को कम करने की जरूरत है। इनमें आइबीएफ के अध्यक्ष उदय शंकर, उपाध्यक्ष पुनीत गोयनका, इंडिया टीवी के रजत शर्मा, बंगला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. निदेशक एनपी सिंह, साउथ एशिया डिस्कवरी के महाप्रबंधक राहुल जौहरी, निदेशक ईनाडु आई वेंकट, वायकाम 18 मीडिया के सुधांशु वत्स, साउथ एशिया टर्नर इंटरनेशनल के एमडी सिद्धार्थ जैन, टीवी टुडे समूह के अध्यक्ष अरुण पुरी, यूटीवी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एमडी सिद्घार्थ राय कपूर और दूरदर्शन के राजीव सिंह भी शामिल हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments