Breaking News

जम्मू-कश्मीर में युवा आतंकवाद में शामिल नहीं, सिर्फ मीडिया की कल्पना

मीडिया            Aug 04, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क श्रीनगर सेना ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा की हालिया घटनाओं और युवाओं के आतंकवाद में शामिल होने की खबरों को यह कहकर कमतर करने का प्रयास किया कि स्थिति कुल मिलाकर स्थिर है और यह मीडिया की कल्पनामात्र है। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने कहा कि स्थिति स्थिर है, लेकिन जो हो रहा है उसे मीडिया के बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने और सोशल मीडिया की वजह से ऐसी धारणा बन रही है। सेना कमांडर ने कहा कि मीडिया के ख्याल के विपरीत दक्षिण कश्मीर में आतंकी हिंसा कम हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आप आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं और इससे जुड़े नुकसान को सामने रखकर देखें तो इसमें कमी आई है। वहीं, खबरों के मुताबिक, बड़ी संख्या में युवक आतंकवाद में शामिल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, युवा आतंकवादी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर सेना से संबंधित तस्वीरें और विडियो डालकर अन्य युवाओं को लुभा रहे हैं। एनबीटी


इस खबर को शेयर करें


Comments