Breaking News

जयशंकर गुप्त ने लोकमत को कहा अलविदा

मीडिया            Sep 01, 2015


मल्हार मीडिया लोकमत और लोकमत समाचार के साथ वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्त का तकरीबन छह साल के कार्यकाल के बाद कल यानी 31 अगस्त को लोकमत से इस्तीफा दे दिया। अखबार के दिल्ली कार्यालय में जयशंकर गुप्त का आखिरी कामकाजी दिन था। कल ही जयशंकर गुप्त ने लोकमत समाचार के कार्यकारी संपादक के पद से त्यागपत्र दे दिया था। भविष्य के बारे में कोई फैसला करने के बजाय श्री गुप्त फिलहाल कुछ दिन लिखने-पढने और बोलने में बिताने वाले हैं। खासतौर से बिहार विधानसभा चुनाव को करीब से देखने जानने और समझने के लिए सक्रिय होंगे। साथ ही इस चुनावी युद्ध पर खुलकर लिखने का भी इरादा बनाया है। मूर्धन्य पत्रकार राजेंद्र माथुर के साथ काम कर चुके श्री जयशंकर गुप्त कई बड़े अखबारों और प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में काम कर चुके हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments